मैथा,28 मार्च 2023। नवरात्रि के छठवें दिन सुबह से ही मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पूजन अर्चन के लिए पहुंच गए। विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद देवी गीत भी गाए। सोमवार की सुबह अथैया देवी मंदिर,मानसिला मंदिर,पंथा माता,क्षमा माता मंदिर जागेश्वर,ज्योति की बगला माता, बैरी की सचुला माता,केशरीनिवादा की गगनी देवी,औनहा की कात्यायनी देवी मंदिरों में शाम तक माता के जयकारे गूंजते रहे।मैथा के सुम्बहा देवी मंदिर में शतचण्डी महायज्ञ में भक्तों ने आहुतियां डालकर देश समाज मे खुशहाली की कामना की। महिलाओं ने देवी गीत गाते हुए थिरकी भी।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …