कानपुर देहात,23 अगस्त 2024। मैथा तहसील में अधिवक्ता तहसीलदार पर न्यायालय में पत्रावलियों का समय पर निस्तारण न करने का आरोप लगाकर आंदोलनरत है। दस दिनों से अधिवक्ता तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालयों में कामकाज का बहिष्कार कर रहे है। अधिवक्ताओं ने बताया कि उनकी सुनी नही जा रही है। शुक्रवार को मैथा तहसील के अधिवक्ता इन्हीं समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को जाकर ज्ञापन देगे। जिसको लेकर गुरुवार को तहसील में बैठकर रणनीति भी बनाई।
लायर्स एसोसियएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालय का कामकाज प्रिया सिंह देख रही है। पिछले कई माह से दोनो न्यायालयों में बड़े पैमाने पर बैनामा,वसीयत,पुनर्स्थापन के साथ वरासत के मामलों का समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है। महामंत्री राजा तिवारी ने बताया कि प्राइवेट कर्मी के रूप में दलालों बढ़ावा देकर अधिवक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। उपाध्यक्ष अनुज पाल ने कहा कि तहसीलदार की हठधर्मिता के चलते समस्याओं का व वादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिसके बाबत एक सप्ताह पूर्व एसडीएम को भी अधिवक्ताओं ने अवगत कराया गया था। कि उपनिबंधक कार्यालय से आने वाले विक्रय पत्र,वसीयत,वरासत के दायरे व मंगाई गई पत्रावलियों का अप्रैल माह से बड़े पैमाने पर निस्तारण लंबित है। बैठक में रविकांत कमल,शारदा शंकर शुक्ला,जनार्दन सिंह यादव,भरत सिंह सेंगर,प्रेम चंद्र वर्मा,विवेक सिंह भदौरिया,रणविजय सिंह,समित पाठक,मुकेश कुमार,संजीव तिवारी,नीरज वर्मा,रामनरेश,अमित प्रताप सिंह,सतीश पाल,सतीश पाल,रामप्रताप सिंह,शोभा देवी,विजयकांत दीक्षित,अशोक गौतम,आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।
Check Also
डीएम एसपी ने सिकंदरा में सुनी शिकायतें
कानपुर देहात, 05अक्टूबर 2024। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकंदरा में …