शोभन मंदिर के गौरीकुंड धाम में गुरू महोत्सव की हुई शुरुआत
कानपुर देहात,25( दिसंबर 2024।शिवली शोभन मंदिर के गौरीकुंड धाम में गुरू महोत्सव में पहले दिन से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। शोभन मंदिर के गोलोकवासी पूज्य संत सद्गुरुदेव भगवान की तपोभूमि गौरीकुंड धाम में गुरू पर्व महोत्सव के पहले दिन से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।भक्तों ने गौरी माता के दर्शन कर यज्ञ भगवान की परिक्रमा लगाई। रामचरित मानस पाठ विनय तिवारी,पिंकू बाजपेई,लाल तिवारी की देखरेख में शुरू हुआ। इसी के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। महंत हरिशरण पांडेय ने मंदिर आने वाले भक्तों को आशीर्वाद दिया।इस मौके पर ओमप्रकाश शुक्ला,शक्तिशरण,सतीश शुक्ला,अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह,सोनू दुबे,हरिओम दुबे,बबलू गुप्ता,मुलायम,प्रदीप,पारस शुक्ला,मनीष दीक्षित मौजूद रहे।