Breaking News

कानपुर देहात-उथली बोरिंग में अनियमितता 25 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई

उथली बोरिंग अनियमितता में हुई बड़ी कार्यवाही

तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, 05 अवर अभियन्ता, 16 बोरिंग टेक्नीशियन, 02 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के विरूद्ध हुई कार्यवाही।

कानपुर देहात 07 मई 2025। जिले में हुए बहुचर्चित उथली बोरिंग अनियमितता में संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी के निर्देशन में हुई जांच में सामने आए गंभीर अनियमितताओं और तकनीकी मानकों की अनदेखी के मामलों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित की गई है। जिसके अन्तर्गत तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, 05 अवर अभियन्ता, 16 बोरिंग टेक्नीशियन, 02े सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित की गयी है। इन सभी पर बोरिंग कार्यों में निर्धारित गहराई एवं गुणवत्ता के मानकों का पालन न करने, फर्जी भुगतान दर्शाने तथा सरकारी धन के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप पाए गए हैं। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही, अनियमितता या भ्रष्टाचार किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस प्रकार की अनियमितताओं की पुनरावृत्ति न हो।

About sunaadadmin

Check Also

डीएम की अधिवक्ताओं से हुई बातचीत,मांगों पर अड़े अधिवक्ता

कानपुर देहात,01,अप्रैल 2025।चेंबर गिराए जाने के चलते मैथा तहसील में छह दिन से हड़ताल पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *