शोभन मंदिर की अनूठी पहल-सामूहिक उपनयन संस्कार

करीब सात दशक से चली आ रही परंपरा,आसपास जिलों से लोग आते है भाग लेने

बृजबिहारी द्विवेदी

कानपुर देहात,05 मई 2025। शिवली क्षेत्र में आस्था का केन्द्र ब्रम्हलीन संत गुरूदेव भगवान व शोभन सरकार की तपोस्थली शोभन आश्रम में प्रति वर्ष की भांति वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि गढ़ी भगवान बजरंग स्वामी की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना दिवस पर रविवार को को क्षेत्रीय व बाहर से आए हुए 375 बटुकों का उपनयन संस्कार विद्वान
आचार्य मुण्डन त्रिवेदी,बऊवा दीक्षित,अनिल शुक्ला, सुशील मिश्रा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सामूहिक उपनयन संस्कार की शुरुआत वर्ष 1954 में पूर्व गोलोकवासी संत परमपूज्य सन्त रघुनंदनदास जी महाराज ने की थी। परंपरा को गोलोकवासी संत स्वामी विरक्तानंद महाराज शोभन सरकार ने आगे बढ़ाया। जो प्रतिवर्ष अभी भी आयोजित हो रही है। बटुकों ने उपनयन संस्कार सम्पन्न होने के उपरांत आश्रम परिसर में मौजूद देवी देवताओं व गुरुदेव भगवान की मूर्तियों की समक्ष मत्था टेका। मंदिर के महंत हरिशरण पाण्डेय का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर रामू तिवारी,ओमप्रकाश शुक्ला,शक्तिशरण,गोपाल,कृष्णबिहारी, पारस शुक्ला,हरिओम द्विवेदी,सोनू द्विवेदी,मनीष दीक्षित,विवेक यादव,छोटे मिश्रा,प्रदीप सविता,बबलू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *