युवक ने फंदा लगाकर दी जान
कानपुर देहात।मजदूरी करने वाले एक युवक ने घर के कमरे में छत की बल्ली में रस्सी का फंदा डालकर लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
कोतवाली शिवली के गांव सुनवरसा के मैथा रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले मुकेश गौतम (19) ने बीती रात घर के कमरे में छत की बल्ली से रस्सी का फंदा गले में डालकर उससे लटक गया। सुबह परिजनों को जानकारी मिलने पर मां मीना देवी,चाचा रामाधार,बहन रानी,रेखा,माया का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता का उमेश का पहले ही निधन हो चुका है। ग्राम प्रधान सुरेश कुमार टिल्लू पाल भी परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरी करता था। सूचना पर मैथा चौकी पुलिस जांच करने पहुंची। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तीन बहनों के बीच था एकलौता भाई
मृतक तीन बहनों का एकलौता भाई था। अभी उसकी शादी नही हुई थी। हालाकि सभी बहनों की शादी हो चुकी है। पिता उमेश का कई साल पहले ही निधन हो चुका है। बहनों रानी,रेखा,माया का रो रोकर बुरा हाल रहा।