यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से दो घायल
कानपुर देहात। शिवली क्षेत्र में देर शाम आई तेज आंधी से लोडर पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर जाने से दो लोग घायल हो गए।
मैथा नहर रोड पर गुरुवार शाम तेज आंधी पानी में तिलियानी गांव के पास एकाएक यूकेलिप्टस का एक बड़ा पेड़ लोडर के ऊपर गिर गया। ग्रामीणों ने गिरे यूकेलिप्टस के पेड़ को काफी मशक्कत के बाद हटाया। लोडर में काफी नुकसान हो गया। जब कि मैथा के रहने वाले लोडर चालक राजेश गुप्ता व लोडर मालिक पप्पू शुक्ला घायल हो गए।

जिनका निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया।
