कानपुर देहात,02 मई 2024। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भाजपा पार्टी कार्यालय माती में गुरुवार को
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर नगर में रोड शो के बारे तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले से बड़ी संख्या में लोग पीएम को सुनने जाएंगे। साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि कानपुर देहात से भारी संख्या में जनमानस मोदी के रोड शो में शामिल होगा। वार्ता के दौरान डॉ सतीश शुक्ला, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा मौजूद रहे।
