कानपुर,03 मई 2024। कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर में चार मई को होने वाले रोड शो के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। रोड शो के बीच पड़ने वाली 98 ऊंची इमारतों को चिह्नित किया गया है। इनमें दूरबीन और अत्याधुनिक शस्त्र के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। संतलाल नगर तिराहा त करीब ढाई सौ घरों के मालिकों को पुलिस ने नोटिस दी है। कि चार मई तक किसी भी रिश्तेदार या बाहरी व्यक्ति को न बुलाएं। सूत्रों के मुताबिक रोड शो के दौरान दो दर्जन गलियों को बैरिकेट लगाकर बंद किया जाएगा। पीएम मोदी और योगी चार लेयर की सुरक्षा में रहेंगे। फूल प्रूफ सुरक्षा के लिए
टेलीस्कोप गन के साथ तैनात रहेंगे एटीएस के कमांडो की तैनाती की जाएगी।
