सीएम साहब बारिश से बेहाल किसानों की सुनो
शिवली। बेमौसम हुई बारिश से किसानों के नुकसान हुआ है। खास खेतों में कटी पड़ी धान जमने लगी है। किसानों ने जांचकर मुआवजा दिलाए जाने कियांग की है। साथ ही एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।सोमवार को मानव सेवा संगठन के अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजकुमार पाण्डेय को सौपा। और मांग उठाई कि किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करवाकर उनको मुआवजा सरकार दिलवाए। इस मौके संगठन के वरिष्ठ धीरू अवस्थी, पूर्व प्रधान निवादा देवराय राजेश तिवारी, पूर्व प्रधान ब्रजेश तिवारी, मनोज राजपूत, कल्लू सोनकर उपस्थित रहे।
