मतदाता पुनरीक्षण अभियान आज से,एक माह चलेगा-राजकुमार पांडेय, एसडीएम
कानपुर देहात । विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के लिए मैथा तहसील में विधान सभा के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। तहसील सभागार में तीन पालियों में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें अकबरपुर विधान सभा आंशिक के 146 बूथ व रसूलाबाद विधान सभा के 36 बूथ के बीएलओ शामिल हुए। उप निर्वाचक अधिकारी व एसडीएम राजकुमार पांडेय ने बताया कि अभियान 4 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक चलेगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि सभी मतदाताओं का गणना प्राप्त नए शिरे से तैयार किया जाएगा।
