दिशा की बैठक में सांसद व पूर्व सांसद के बीच झड़प
कानपुर देहात। निगरानी समिति की बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी में झड़प हो गई।
विवाद देख अधिकारी बीच बचाव की मुद्रा में रहे। बैठक में कई माननीयों के साथ पूरे जिले का प्रशासनिक अमला था।
सांसद व पूर्व सांसद ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए। विपक्ष इस झड़प को सत्ता पक्ष का नाटक बता रहा है।
