कानपुर देहात,05 नवंबर 2024। रूरा थाना क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर कुडरा गांव के पास कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस पलटकर खड्ड में जा गिरी। जिससे बस में सवार सवारियों में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर रूरा पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की है।
Check Also
हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल-न डरे न घबड़ाएं,सीखे और सिखाएं
7 मई को हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल करवाई जा रही …