दरोगा जी धरे गए,जांच के लिए ले रहे थे पांच हजार
कानपुर देहात। रूरा थाने में तैनात दरोगा संजय कुमार सिंह की हरकत ने जिले की पुलिस की साख में बट्टा लगा दिया है। दरोगा को विजिलेंस टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते धर दबोचा। एक मामले की जांच में रुपए मांगने की शिकायत विजिलेंस से की गई थी। नहर के पास एक होटल में घूस लेते दरोगा धरे गए। दरोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है। मंगलवार के समाचार पत्रों में यह खबर सुर्खियों के साथ प्रकाशित की गई है।
