अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कानपुर देहात,11 मार्च 2025। शिवली क्षेत्र के ग्राम नुनारी बहादुरपुर औनहां में कई दशकों से सप्ताह में दो दिन सब्जी मंडी लगती है। जिससे 15 – 20 गांवों के लोग सब्जी खरीदते है। सब्जी मंडी में कई दशक पहले टीन शेड का निर्माण कराया गया था।जो कि समय के साथ जर्जर हो चुका है। जिससे गर्मी और बरसात के समय सब्जी विक्रेताओं और आम जन-मानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।जिसको बदलवाने लिए औनाहाॅ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने आम जन-मानस की सुविधा के लिए उपजिलाधिकारी मैथा सुरभि शर्मा को मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर टीन शेड के पुनर्निर्माण की मांग की ।

About sunaadadmin

Check Also

समाधान योजना में स्टाम्प कमी के वादों को कराएं निस्तारित

कानपुर देहात 03 जनवरी 2025। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *