राजू शुक्ला/सुनाद न्यूज
शिवली,07 मार्च 2023। कस्बा शिवली में डीएम नेहा जैन व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति होली दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए। सोमवार की देर रात डीएम व एसपी शिवली कोतवाली पहुंचे। बिजली घर के समीप होली सजाई गई थी। पूजन के बाद होली में आग लगाई गई। डीएम व एसपी ने होली जलाने आए ग्रामीणों से बातचीत की। बच्चों को दुलराया भी। डीएम व एसपी के आने से ग्रामीण खुश दिखे। इस मौके पर महेश पांडेय,सिंकू शुक्ला,जयशंकर मिश्रा,सुरेश कटियार,सोनू तिवारी,त्रिलोकी सिंह मौजूद रहे।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …