कानपुर देहात,30 अक्टूबर 2024। रायपुर गांव के पास बेला विधूना मार्ग के किनारे रखी पान मसाले की गुमटी के पास खेल रहे एक किशोर को तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से से घायल हो गया। घायल किशोर को परिजन उपचार के लिए कानपुर के हैलट लेकर गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी विनोद राजपूत का बारह वर्षीय पुत्र आलोक गांव के पास बेला विधूना मार्ग के किनारे रखी पान मसाले की गुमटी के पास सोमवार की दोपहर खेल रहा था। रसूलाबाद की तरफ से बिठूर जा रहे कार के चालक जालौन निवासी चालक अजमत की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कार की टक्कर लगने से आलोक घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर औनहां चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। इधर परिजन घायल किशोर को अपने निजी वाहन से कानपुर हैलट लेकर गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है । मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इकलौते बेटे की मौत पर मां राजबेटी बदहवास हो गई। कोतवाल कृष्णानंद राय ने बताया कि सड़क हादसे में किशोर आलोक की हैलट अस्पताल में मौत हो गई है। परिजनों के तहरीर देने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
पीएम आवास के लाभार्थियों से वसूली करने रिपोर्ट दर्ज
आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, षड्यन्त्र कर लाभार्थियों से रिश्वत लेने पर मोहित तिवारी …