कानपुर देहात, 02अक्टूबर 2024। दिल्ली हावड़ा रूट के रेलवे ट्रैक पर फिर मिला आग बुझाने वाला सिलेंडर दिल्ली हावड़ा रूट के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर गुजर रही माल गाड़ी के सामने पड़ा मिला है।अग्निशमन गैस सिलेंडर देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर माल गाड़ी को रोका।साथ ही अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पाधिकारियों ने शुरू की जांच, ट्रैक पर मिल सिलेंडर को लिया कब्जे में लिया है।
Check Also
तेज रफ्तार निजी बस खड्ड में गिरी,एक दर्जन घायल
कानपुर देहात,05 नवंबर 2024। रूरा थाना क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर कुडरा गांव के …