कोलकाता में डाक्टर बिटिया के रेप-मर्डर केस पर महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू का सख्त बयान, सामने आया है। उन्होंने कहा कि बस अब बहुत हो गया। कोई सभ्य समाज बेटियों के साथ ऐसी बर्बरता की इजाजत नहीं दे सकता। न केवल इतिहास का सीधा सामना किया जाए।बल्कि अपनी आत्मा के भीतर भी झांका जाए। और महिलाओं के प्रति अपराध की जड़ तक पहुंचा जाए।
Check Also
जिलाधिकारी ने पर्वो को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दिए निर्देश
पर्वो के दृष्टिगत सभी निकायों, बाजारों, कस्बो, गांवों में अभियान चलाकर करायें साफ-सफाई कानपुर देहात …