कानपुर देहात 04 नवम्बर 2023। डीएम आलोक सिंह के निर्देश पर बिना मानक के चल रहीं कम्बाइण्ड मशीनों को लगातार प्रतिबन्धित किया जा रहा है।जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार की कोई हानि न पहुंचे।इसी क्रम में उपनिदेशक कृषि राम बचन राम द्वारा बताया गया कि सिकन्दरा तहसील में पराली प्रबन्धन के लिए कृषकों को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण करते समय ग्राम टुटुआपुर के माता प्रसाद (बटाईदार) के खेत में बिना एसएमएस लगे कम्बाइण्ड मशीन द्वारा कटाई की जा रही थी। जिसको मानक के अनुसार न पाकर खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार संतोष कुमार सिंह की उपस्थित में कम्बाइण्ड मशीन को सीज कर दिया गया।
Check Also
कानपुर देहात में संभावित सूखे को लेकर अधिकारियों की तैयारी बैठक
जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत आयोजित की गई बैठक कानपुर देहात 3 …