बजरंगदल के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट
कानपुर देहात,04 जुलाई 2023। बजरंगदल के पूर्व घोषित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन हाई एलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। कानपुर दिल्ली हाइवे सहजादपुर अकबरपुर स्थिति निर्माणाधीन अवैध चर्च के लिए 4 जुलाई के लिए पूर्व में बजरंगदल ने घोषणा की थी। वही विगत तीन दिनों से जिला प्रशासन के निर्देश के बाद अवैध चर्च के तोड़े जाने का काम चल रहा है। बजरंग दल के हनुमंत जागरण पाठ को लेकर मौके पर आधा दर्जन जिलों का पुलिस फोर्स के सैकड़ों जवान तैनात किए गए हैं। डीएम नेहा जैन ने परिसर के आसपास धारा 144 भी लागू की है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,एडीएम प्रशासन केशव नाथ गुप्ता,एडीएम अमित कुमार राठौर के साथ मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर सदर एसडीएम पूनम गौतम,एसडीएम भूमिका यादव,एसडीएम अनीता,सीओअकबरपुर अरुण कुमार सिंह, सदर कोतवाल सतीश कुमार सिंह, अकबरपुर कोतवाल क्राइम देवेंद्र कुमार यादव, कोतवाल रणजीत सिंह आदि मौके पर मौजूद है