एडीएम ने मैथा में ईवीएम का परिचालन परखा
कानपुर देहात,28जनवरी 2024। एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता शनिवार को मैथा तहसील पहुंचे। उन्होंने मैथा तहसील के निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही ईवीएम का परिचालन भी परखा। एसडीएम जितेंद्र कटियार से भी जानकारी ली। तहसीलदार पवन कुमार ने उन्हे अकबरपुर आंशिक व रसूलाबाद आंशिक विधान सभा के बूथों की जानकारी दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। एडीएम ने तहसील परिसर में पीपल का पौधा भी रोपा। इस मौके पर लायर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,रणविजय सिंह,देवेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।