शिवली,कानपुर देहात27 मार्च 2023 । मैथा के शुबहा देवी मंदिर के तत्वाधान में चल रही पंच कुंडीय शतचंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य आचार्य नीरज द्विवेदी व आचार्य शेखर सांवरिया,आचार्य सुभाष देव पांडेय ने यज्ञ में आहुतियां डलवाई। जब कि श्रीमदभागवत कथा का श्रवण मृदुल महाराज ने कराया। उन्होंने कहा कि ईश्वर का सुमिरन हमेशा करते रहना चाहिए। ईश्वर सुमिरन विपत्तियों से बचाए रखता है। जैसे गज ने ईश्वर का स्मरण किया। तो भगवान उसकी रक्षा के लिए पहुंच गए। और ग्रह का भी उद्धार किया। इस मौके पर राजेशत्रिपाठी विवेक अवस्थी,अध्यक्ष सोमेश अवस्थी,गौरव त्रिवेदी,महेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …