नाराज व्यापारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
कानपुर देहात,16 जून 2025। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैं के क्षेत्रीय कार्यालय नाबीपुर में क्षेत्रीय प्रबंधक तेजपाल सिंह को औनहां व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी की अगुवाई में व्यापारियों व ग्रामीणों ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक औनहां व्यापारियों व आम-जनमानस के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। साथ ही लालच में काम भी लटकाए रहते है। ग्रामीण सरमन कुमार ने बताया कि लिमिट बढ़वाने के लिए मांग की गई।मांग पूरी करने में जब मैंने मना किया तो फाइल फेंकते हुए भगा दिया। अजय कुमार ने बताया कि मैं जब भी बैंक गया तो मेरे साथ बदसलूकी से पेश आए।प्रगुण शुक्ला ने बताया कि कार्य करते समय फोन पर लगे रहते है। काम के लिए बोला तो झुंझलाते हुए चिल्लाने लगे। धीरू अवस्थी ने बताया कि ग्राहकों में शाखा के बड़े पद पर तैनात कर्मी को लेकर असंतोष इस कदर व्याप्त है कि लोग बैंक नहीं जाना चाहते हैं।
आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि शाखा प्रबंधक एक वर्ष से सारे दस्तावेज पूर्ण होने पर भी मेरी स्वर्गीय मां के खाते से रुपए नहीं निकलने दे रहे है। शाखा प्रबंधक की अभद्र भाषा शैली के चलते कई व्यापारियों ने अपना खाता स्थानांतरित करवाने मन बना लिया है व्यापारी वर्ग में शाखा प्रबंधक को लेकर असंतोष व्याप्त है। इस मौके पर दीपू तिवारी , लक्ष्मी नारायण राजपूत, विनय अवस्थी, मनोज तिवारी, ऋषभ कटियार, अजय गुप्ता, धीरू अवस्थी, सरमन कुमार, सोनू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
औनहां व्यापार मण्डल के व्यापारियों का शिकायती पत्र मिला है।आरोपों की जांचकर उचित कार्यवाई की जाएगी-तेजपाल सिंह,क्षेत्रीय प्रबंधक