कोटा आवंटन में धांधली की आशंका जताई
- सुनाद न्यूज
22 नवंबर 2022
बिल्हौर।तहसील के ब्लॉक शिवराजपुर के जादेपुरघस्सा में रिक्त पड़ी राशन की दुकान का आवंटन स्वयं सहायता समूह को होना है। जिसकी प्रक्रिया एडीओ पंचायत शिवराजपुर और ग्रामविकास अधिकारी अंजली पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। जब कि स्वयं सहायता समूहों से कुछ सदस्यों को हटाया गया उनकी जगह पर प्रधान ने अपने चहेतों के नाम जुड़वा दिए है। जिससे विरोधी पक्ष धांधली की आशंका जताई है। जिसकी शिकायत गांव के गौरव ने की है। पूर्व में जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। आरोप है कि बिना जांच के ही आज आवंटन प्रक्रिया को पूरा किया गया।