शोभन सरकार को पुण्य तिथि पर भक्तों ने किया स्मरण,आंखे हुई नम

कानपुर देहात,29 मई 2024। शिवली क्षेत्र के विख्यात शोभन मंदिर के महंत रहे स्वामी विरक्तानंद महाराज शोभन सरकार की बुधवार को चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। चार वर्ष पूर्व जेष्ठ माह की षष्ठी तिथि को स्वामी विरक्तानंद शोभन सरकार गोलोकवासी हो गए थे। भक्तों ने उनको नम आंखों के साथ उनका स्मरण किया।पुण्यतिथि के अवसर पर शोभन मंदिर में मंगलवार को शुरू हुए श्रीरामचरित मानस का अखंडपाठ का बुधवार को समापन हुआ। इसके उपरांत में सीताराम नाम जप किया गया। मंदिरों को इस मौके पर विधिवत सजाया गया। साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद छका। महंत हरिशरणम महाराज
ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। गोविंदनगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी मंदिर में मत्था टेका।
इस अवसर पर विनोद मिश्रा, बउवा दुबे,बबलू गुप्ता,मनीष दीक्षित,हरिओम द्विवेदी मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *