सड़क पर चलते चलते आग का गोला बना ट्रक
कानपुर देहात,24 मार्च 2025। सड़क पर चलते चलते एक ट्रक में एकाएक आग लग जाने से हडकंप मच गया। देर रात की घटना है। ग्रामीण बाल्टी से पानी मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।
शिवली कल्याणपुर रोड पर सोमवार रात करीब 9.45 पर कानपुर को तरफ पन्नी की कतरन लादकर जा रहे ट्रक में एकाएक आग लग गई। आग देख ग्रामीणों ने मचाया। ड्राइवर क्लीनर ट्रक से कूद पड़े। ग्रामीण बाल्टी से पानी व मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है। व्यापार मंडल के प्रदेश कमेटी के नेता आशुतोष द्विवेदी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।