मैथा में एसडीएम,तहसीलदार ने अधिवक्ताओं के चेबरों पर चलवाया बुलडोजर
आरोप है कि बुलडोजर बिना सूचना।दिए चलवा दिया
कानपुर देहात,26 मार्च 2025। तहसील के बाउंड्री के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर एसडीएम सुरभि शर्मा व तहसीलदार सुनील कुमार व तहसील कर्मियों के साथ दोपहर में जेसीबी व भारी पुलिस बल बुलवाकर गिरवाना शुरू कर दिया। भरत सिंह,गौरव त्रिवेदी,मनीष त्रिवेदी,सुमित पाठक,रणविजय सिंह,शारदा शंकर शुक्ला के चेंबर गिरवा दिए। इसी बीच अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह अधिवक्ताओं के साथ मौके पर जाकर विरोध जताते हुए मौके पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उनका समान चेंबर के अंदर ही दब गया। देर रात अधिवक्ता राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला से भी मिले। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,महामंत्री राजा तिवारी ने घटना का विरोध करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर जनार्दन सिंह,उमाकांत त्रिपाठी,राजीव।दीक्षित,रणविजय सिंह,सुमित पाठक,अंकित दुबे,संजय सिंह,धर्मवीर सिंह,देवेंद्र त्रिपाठी,अमित प्रताप सिंह,मुकेश कुमार,कन्हैया गुप्त,जीतेंद्र सक्सेना,रवि द्विवेदी,रविकांत कमल,राहुल यादव,जितेंद्र सविता,अनुराग स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर विरोध जताते हुए मौजूद रहे। हालाकि एसडीएम व तहसीलदार अपनी कार्रवाई को जायज बताते रहे।