कानपुर देहात,12 अक्टूबर 2024। जिले के मूसानगर में माँ मुक्तेश्वरी मंदिर पौराणिक, आध्यामिक, दार्शनिक व धार्मिक महत्व अपने में समेटे हुए है। माता मुक्तेश्वरी दिन में 3 रूप बदलती है । मान्यता है कि दक्ष प्रजापति के यज्ञ में सती हुई माता पार्वती का मुकुट यहाँ गिरा था। यहाँ पर माता मुक्तेश्वरी का मंदिर में गर्भ गृह है। माता पार्वती का मुकुट गिरने के कारण ही इस स्थान का नाम मुकुटेश्वरी पड़ा। बाद में इसे मुक्तेश्वरी का नाम पड़ा।
