एसपी ने किया हनुमान जी का पूजन दर्शन
शिवली,15 जून 2023। नहरीबरी आश्रम के हनुमान मंदिर में जिले के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार की देर शाम पूजन किया। और मंदिर में हवन भी किया। बाद में प्रसाद भी ग्रहण किया।
महंत विनोदानंद जी महाराज ने धार्मिक पूजन पाठ संपन्न कराया। और एसपी का भगवा गमछा व माला पहनाकर स्वागत भी किया। महंत ने बताया कि एसपी ने विधिवत पूजन पाठ किया।राजू तिवारी, संदीप तिवारी, प्रभाकांत अवस्थी, मनीष, ओम जी, सुमित बाजपेई उपस्थित रहे।