शिवली,17 फरवरी 2024। मैथा तहसील में तकनीकी समस्या होने से उद्धरण खतौनी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही निकल रही है। जिससे दोपहर के बाद आने वाले किसान परेशान होते हैं। किसान रामनारायण, रामनाथ,अमरसिंह ने बताया देर से आने के कारण निराश होकर लौटना पड़ा। खतौनी के लिए दूसरे दिन फिर आना पड़ेगा। रजिस्टार कानूनगो संत कुमार पटेल ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह तकनीकी समस्या है। शीघ्र ही ठीक होने की उम्मीद है।
Check Also
हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल-न डरे न घबड़ाएं,सीखे और सिखाएं
7 मई को हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल करवाई जा रही …