सुनाद न्यूज,08फरवरी 2024। देश का पहला समान नागरिक संहिता विधेयक विधानसभा उत्तराखंड
में पास हो गया। इसके लिए दो दिन लंबी चर्चा के बाद बुधवार की शाम सदन में विधेयक ध्वनिमत से पास कर दिया। हालाकि विपक्ष इसे प्रवर समिति को भेजने के पक्ष में था। उसका प्रस्ताव भी ध्वनिमत से खारिज हो गया।
समाज का भेदभाव, कुरीतियां खत्म करेगा बिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बिल से समाज का भेदभाव, कुरीतियां खत्म होंगी। इस कानून में संशोधन की भी गुंजाइश होगी। पास होने के बाद अब बिल राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। राज्यपाल की मुहर लगने के बाद यह कानून राज्य में लागू हो जाएगा। इस प्रकार यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा
।