कानपुर देहात,09 जनवरी 2024। अकबरपुर में फर्जी नायब तहसीलदार पकड़े जाने कुछ दिनों बाद ही शिवली पुलिस ने गाड़ी पर नीली बत्ती,हूटर लगाकर साथ मजिस्ट्रेट लिखकर मजे से घूम रहे एक युवक पकड़ा है।तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि एक नीली बत्ती लगी व मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी सवार लोगों के द्वारा कई दिनों से रात में वसूली किए जाने की खबरें मिल रही थी। जिस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार को एक युवक को नीली बत्ती व मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी के साथ पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह ने बताया कि पकड़ा गया। युवक रामजी यादव कोतवाली शिवली के अन्ने गांव का रहने वाला है। तीन माह पूर्व कानपुर में किसी अधिकारी के यहां गाड़ी लगाकर किराए पर चलाता था। आसपास वसूली कर रहा था। युवक से गहन पूछताछ की जा रही है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
रसूलाबाद में चोरों की धमाचौकड़ी जारी
कानपुर देहात,04 दिसंबर 2024। रसूलाबाद में चोरों की धमा चौकड़ी जारी है। दो दिन पहले …