ज्ञापन भेजकर हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई

कानपुर देहात 08दिसंबर2023।।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्म शांति के लिए जैतपुर गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया साथ ही राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर गोगामड़ी के हत्यारे को फांसी देने की मांग की गई।

राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी।मैथा तहसील के गांव जैतपुर में शुक्रवार की शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। साथ ही कोतवाल शिवनारायन सिंह को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित को ज्ञापन भेज कर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी दिए जाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर, भोला ठाकुर ,उत्तम ठाकुर, विकाश चौहान,विशाल ठाकुर, अजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *