Breaking News

राज्यमंत्री ने पीएम आवास के लाभार्थियों को सौंपी चाभी

कानपुर देहात,03 दिसंबर 2023। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खण्ड के मैथा के माण्डा व मारग में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिला कल्याण , बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाभियां सौंपी। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता ने मौजूद ग्रामीणों को मृदा स्वास्थ्य , पराली जलाने के नुकसान सहित पीएम किसान सम्मान निधि, नैनो यूरिया व डीएपी के छिड़काव ड्रोन से कराया। नायब तहसीलदार व लेखपाल नन्दलाल द्वारा लाभार्थियों को खतौनी का वितरण किया गया। आपूर्ति निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव ने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि 6 या 6 से अधिक यूनिट जिस राशनकार्ड में होंगे सभी यूनिट का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक इफको धर्मेंद्र कुमार सिंह,चिकित्साधिकारी डा सिद्धार्थ पाठक,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजकिशोर शिवली कोतवाल एसएन सिंह मौजूद रहे।

By-Geetesh agnihotri/sunaad news

About sunaadadmin

Check Also

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर में सुनी समस्याएं,दिए निर्देश

  भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में संयुक्त टीम मौके पर जाकर कराये निस्तारण : …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *