शिवली,04 मार्च 2023। मैथा की शुम्बहा माता मंदिर में शतचंडी महायज्ञ के लिए तैयारियां तेज हो गई है। शुक्रवार को यज्ञशाला निर्माण का काम शुरू करने के पहले भूमि पूजन किया गया। आचार्य शेखर सांवरिया वेद मंत्रों के बीच पूजन कराया। समितिअध्यक्ष सोमेश अवस्थी ने पूजन कर संकल्प कार्यक्रम पूरा कराने का संकल्प किया। यहां पर प्रथम शतचंडी यज्ञ व श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित होना है। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इसी यज्ञशाला में शतचंडी यज्ञ में आहुतियां डाली जाएंगी। गौरव त्रिवेदी,कुलदीप सिंह,राजेश त्रिपाठी,महेंद्र कुशवाहा,दीपक कुशवाहा,अजय,सचिन कुशवाहा,नन्दू पांडेय मौजूद रहे।
राजू शुक्ला/सुनाद न्यूज