Breaking News

मैथा विकासखंड में जल जीवन मिशन , पेयजल गुणवत्ता को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन–

 

सुनाद न्यूज

26 अगस्त 2022

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात।शुक्रवार को मैथा विकास खंड कार्यालय परिसर में “जल जीवन मिशन” हर घर जल के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय एफ०टी०के० के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच परीक्षण ( डब्ल्यू, क्यू ,एम,आई,एस) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जल निगम एक्सियन एमके सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ‌।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने शिरकत की तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से रूबरू होते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण तथा बेहतर पेयजल रखरखाव विषय पर बताया। उन्होंने समूह की महिलाओं से कहा आप लोग यहां से प्रशिक्षण लेने के उपरांत गांव-गांव जाकर पेयजल स्रोतों की जांच कर लोगों को बताएं कि पानी पीने योग्य है कि नहीं। एक्सियन जलनिगम एम०के० सिंह ने प्रतिभागियों को जल जांच परीक्षण एफटीपी किट के माध्यम से जानकारी दी। एडीओ पंचायत श्याम सुंदर पाल ने बताया विकासखंड स्थित 74 ग्रामसभाओं में प्रत्येक ग्रामसभा के लिए 5 सदस्यीय एक एक टीम गठित की गई है जो गांवों में जाकर जलपरीक्षण करेंगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट खण्ड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी एडीओ आईएसबी कुलदीप सिंह यादव प्रभारी एडीओ पंचायत श्यामसुंदर पाल बीएमएम गोविंद पांचाल, पिंकी सिंह, रविन्द्र कुशवाहा मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *