शिवली पुलिस ने झपटमार को कार व छीने मोबाइल के साथ पकड़ा
कानपुर देहात,27 जून 2025। कार से मोबाइल छीनकर भागे एक आरोपी को पुलिस ने छीने गए मोबाइल व कार के साथ पकड़ा है। जब कि दूसरा साथी भाग निकला। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कानपुर के शास्त्रीनगर का रहने वाला संतोष का मोबाइल फोन बाघपुर के एक गेस्ट हाउस के पास शुक्रवार को छीन कर ईको कार सवार दो युवक भाग निकले। इधर शिवली कोतवाली के तिलीयानी गांव निवासी शिवम ने फोन से पुलिस को भांजे संतोष का ईको कार सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल छिनैती कर भागने की सूचना दी गई। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि झपटमारी कर मोबाइल छीने जाने पर एसआई प्रवीण कृष्ण मिश्र,सिपाही धीरेन्द्र सिंह,मुकेश कुमार,अरुण कुमार,बोबी सिंह की टीम का तत्काल गठन किया गया। पुलिस ने मैथा नहर के पास ईको कार को घेर लिया। कार सवार थाना सचेंडी के चन्दनामऊ गांव के विनय कुमार उर्फ नंदू को पकड़ लिया। उसके पास से छीने गए मोबाइल के अलावा चार अन्य मोबाइल 750 रुपए व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। जब कि उसका साथी थाना सचेंडी के झकरा गांव का रहने वाला अर्जुन भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।