कानपुर की रथयात्रा में पुलिस व महंत के बीच विवाद,बढ़ा बवाल
कानपुर की जनरलगंज से निकलने वाली जगन्नाथ यात्रा में पुलिस द्वारा महंत से अभद्रता को लेकर विवाद बढ़ गया। नयागंज चौराहे पर धरने पर बैठ महंत कृष्ण दास महाराज और जितेंद्र दास महाराज के साथ बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए। और हनुमान चालीसा का पाठ किया।महंत कृष्ण दास महाराज ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस प्रशासन में कोई निर्णय नहीं लिया। तो 200 साल पुरानी रथ यात्रा नहीं निकलेगी। साथ ही हम जेल भरो आंदोलन करेंगे।