जिला प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में ट्रामा सेंटर प्रभारी व डाक्टर मिले गायब

मंत्री, मत्स्य विभाग,/ जनपद प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण।

अस्पताल में साफ सफाई, चिकित्सकों के समय से उपस्थित व मरीजों को अस्पताल से दवा उपलब्ध कराने हेतु दिये निर्देश

  जनरल वार्ड में उपस्थित मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में ली जानकारी

  पुलिस लाइन में नव निर्मित हॉस्टल बैरक एवं विवेचना कक्ष में प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल व पुरुष कॉन्स्टेबल से भी वार्ता कर की हौसलाफजाई, कहा कि “आज की मेहनत और पसीना, कल की सुरक्षा है

 कानपुर देहात 29 जून 2025। कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ० संजय कुमार निषाद द्वारा रविवार को जिला अस्पताल, स्थित ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था में गंभीर कमियाँ पाई गईं। मौके पर ट्रॉमा प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण में मात्र आउटसोर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी पाई गई। जबकि नियमित चिकित्सक अनुपस्थित थे। इस पर  उन्होंने  गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

एक माह के वेतन रोके जाने के निर्देश भी दिए गए

साथ ही जो कर्मचारी इस दिन अनुपस्थित पाए गए। उनके एक माह के वेतन रोके जाने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान ट्रॉमा सेंटर परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था अत्यंत अव्यवस्थित एवं असंतोषजनक पाई गई। इस पर मंत्री जी ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित सफाई एजेंसी तथा प्रभारी अधिकारियों को चेतावनी दी कि स्वच्छता मानकों में तत्काल सुधार लाया जाए तथा इसकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, मौके पर उपस्थिति पंजिका भी उपलब्ध नहीं कराई गई तथा रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति के भी कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये गए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपस्थिति पंजिका की नियमित प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए तथा सभी प्रकार की अनियमितताओं को समयबद्ध रूप से दूर किया जाए।

दोबारा लापरवाही।मिलने पर  कठोर कार्रवाई भी की जाएगी

जिला प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा चिकित्सा सेवाओं एवं स्वच्छता व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी स्थिति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने जिला अस्पताल के बाहर नेडा विभाग द्वारा बनाये गए सामुदायिक शौचालय एवं स्नानागार बायोगैस संयंत्र की जर्जर अवस्था को देख कर आपत्ति जताई तथा इसको शीघ्र दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात उन्होंने मेडिकल कालेज का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने जनरल वार्ड में उपस्थित मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली, जिसमें मरीजों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की स्थिति सही बताई। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के साथ पुलिस लाइन में नव निर्मित हॉस्टल बैरक एवं विवेचना कक्ष में प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल व पुरुष कॉन्स्टेबल से भी वार्ता कर हौसलाफजाई करते हुए कहा कि “आज की मेहनत और पसीना, कल की सुरक्षा है।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय,, सीएमएस वंदना सिंह, तहसीलदार अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *