नेडा, विद्युत, उद्योग व एमएसएमई विभाग को डीएम की कड़ी चेतावनी

जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित बी, सी एवं डी श्रेणी सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश

अधिकारी पोर्टल पर त्रुटि रहित आंकड़े समय से करें फीडिंग

कानपुर देहात 27 जून 2025।जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित बी, सी एवं डी श्रेणी सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों से परियोजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें कई विभागों की अद्यतन प्रगति असंतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी ने डी श्रेणी प्राप्त परियोजनाओं नेडा, विद्युत, उद्योग एवं एमएसएमई विभाग को कड़ी चेतावनी दी तथा फीडिंग कार्य में लापरवाही न करने तथा समय से त्रुटि रहित अद्यतन आकड़े पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिये। उन्होंने नेडा विभाग को पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो वेंडर्स प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप की स्थापना में लापरवाही कर रहे है अथवा लक्ष्य के सापेक्ष जिनकी प्रगति अत्यन्त कम है, उन वेंडर्स की सूची प्रेषित की जाये, साथ ही यदि उनके द्वारा अपेक्षित प्रगति नही की जाती है तो नियमानुसार उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाये। उन्होनें विद्युत विभाग को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करने के साथ ही फीडिंग कार्य को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत टूलकिट वितरण योजना के संबंध में फीडिंग दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होनें सी-ग्रेड प्राप्त परियोजनाओं में पंचायती राज, फैमिली आईडी, श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा एम0एस0एम0ई0 विभाग की अन्य परियोजना में शीघ्र वांछित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होनें बी-ग्रेड प्राप्त परियोजनाओं में पंचायती राज, ग्रामीण विकास के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पर्यटन, आर0ई0एस0 विभाग को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागाध्यक्षों को 3 दिन के भीतर सुधारात्मक कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को डी-ग्रेड प्राप्त परियोजनाओं पर विशेष निगरानी रखने और आगामी समीक्षा में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस भी विभाग की कमी से जनपद की रैंकिंग खराब होगी उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विकास पटेल, उपायुक्त उद्योग मो0 साउद आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *