श्रीकृष्ण राधा बारह साल बाद कैद से हुए रिहा
कानपुर देहात,23 जून 2025। बारह वर्ष पूर्व कोतवाली शिवली के गांव नौबस्ता से मंदिर से राधाकृष्ण अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गई थी। अब इन दोनों मूर्तियों को कोर्ट से चोरी की घटना में वादी ने रिलीज करा लिया है। दो आरोपी पहले ही दोष मुक्त हो चुके है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2013 में शिवली कोतवाली की भाऊपुर चौकी के नौबस्ता गांव के मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्तियां चोरी हो गई थी। घटना की रिपोर्ट कृष्णपाल सिंह ने अज्ञात में दर्ज कराई थी। और दो नामजद से करीब सोलह किलो बजनी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हुई थी। उस समय पुलिस ने डेरापुर थाना के एक गांव के दो लोगों को पकड़कर मूर्तियां बरामद की थी। उस समय थाना प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी थे। और जांच तत्कालीन भाऊपुर चौकी प्रभारी रणजीत सिंह ने की थी। रविवार को कोतवाली शिवली पुलिस ने मूर्तियों को वादी को रिलीज कर हैंडओवर कर दिया। कोर्ट में मसला होने के कारण कोतवाली शिवली में मूर्तियां रखी थी। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मूर्तियों को रिलीज किया गया है।