कानपुर देहात 24 जुलाई 2024।जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जनहित गारन्टी योजना के तहत उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के आनलाइन लाइसेन्स जारी करने की व्यवस्था लागू कर दी है। काॅमन सर्विस सेन्टर से upagricultre. com की साइट पर जाकर जनहित गारन्टी योजना पोर्टल पर क्लिक कर आनलाइन प्रणाली के माध्यम से आवश्यक अभिलेख और निर्धारित फीस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के आवेदन कर सकते हैं।
Check Also
मैथा के किसान बोले जितना नुकसान उतनी मदद करो,दिया ज्ञापन
कानपुर देहात,06 मार्च 2024। मैथा तहसील के किसानों ने बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान …