पुखरायां,कानपुर देहात,12, अप्रैल 2024। गुस्सा किस कदर व्यक्ति को व्यथित कर देता है। इसका उदाहरण गोपालपुर की पूनम के आत्मघाती कदम से समझा जा सकता है। पति राधेश्याम से विवाद के बाद पूनम छह माह के दुधमुंहे के साथ निकली। डींघ गांव के बंबा के पास बच्चे को लिटाकर स्वयं ट्रेन के आगे कूद गई। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी।
Check Also
पुलिस हिरासत में मरे बलवंत की पत्नी को मिली लिपिक की नौकरी
शालिनी सिंह को केडीए में द्वितीय श्रेणी लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया …