शिमला आश्रम जादेपुर में 28वा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवम प्रवचन के प्रथम दिवस का हुआ आरंभ
कानपुर,25 फरवरी 2024। ब्लॉक शिवराजपुर के ग्राम सभा जादेपुर के शिमला आश्रम में 28 वा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवम प्रवचन का श्री उमेश चैतन्य जी महाराज द्वारा शुभारंभ किया गया।
विगत कई वर्षों पूर्व ग्रामीणों के आवाहन पर उमेश चैतन्य जी महाराज अपने मुखार बिंदु से कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन कहने आए थे। ग्रामीणों का बहुत प्रेम स्नेह पाकर और ग्रामीणों के निवेदन पर यही रूक गए और वो यही कुटिया बनाकर रहने लगे।और महाराज जी द्वारा उस कुटिया को शिमला गुफा आश्रम नाम दिया गया तबसे लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन होता है। जिसका क्षेत्र और ग्रामीणों के श्रोता मंत्रमुग्ध होकर रसपान करते है।