कुर्सियां खाली,दिल्ली जाने की जल्दी के बीच दस मिनट में कांग्रेस की रणनीति बता गए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

कानपुर देहात,29 नवंबर 2023। कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया। मोदी ने पंद्रह लाख रुपए व नौकरी देने की बात कही। जो पूरी नहीं हो पाई। राहुल गांधी ने पूरे देश में जाति आधारित जनगणना की मांग उठाई है। जो होकर रहेगी। यह बात शिवली क्षेत्र के देवीपुर में आयोजित पाल सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को कही।

उन्होंने कहा बिहार में कांग्रेस गठबंधन सफलतापूर्वक काम कर रहा है। इसी तरह 2024 के लोक सभा चुनाव में विपक्षी दल की सरकार बनेगी। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बुधवार को देवीपुर के पाल सम्मेलन में 11.43 पर आकर दस मिनट में आकर चले गए। कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए डाली गई अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रही। प्रदेश अध्यक्ष के जाने के बाद सम्मेलन की औचारिकताएं ही पूरी की गई। जिससे सम्मेलन में आए लोगों में मायूसी छा गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश कटियार,इंद्रजीत पाल,जेपी पाल,विनोद पाल,अमित पाल मौजूद रहे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *