कानपुर,17 अक्टूबर 2023। कानपुर कमिश्नरेट के थाना कलेक्टरगंज में तैनात इंस्पेक्टर रामजन्म गौतम को सोमवार को पचास हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम ने थाने के अंदर से ही उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक मामले को निपटाने के लिए एक लाख रुपए की घूस मांगी थी। जिसका आधा हिस्सा लेते समय ही उसे गिरफ्तार किया गया। एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर एकता त्यागी और उनकी टीम ने यह सफल कार्यवाही की। इंस्पेक्टर के पकड़े जाने से हड़कंप मचा हुआ है। एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
Video Player
00:00
00:00