सुनाद न्यूज 09अक्तूबर 2023। कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर हमला बोला। हमला बोलते हुए उनकी जबान फिसल गई। और उन्होंने आत्मघाती गोल दाग दिया।कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जा रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया। राहुल ने जैसे ही प्रेस वार्ता में यह कहा किसी ने उनकी बात ध्यान दिलाई।उसके तुरंत बाद अपनी बात को सही किया और माफी मांगी।
