Breaking News

जब विदेशी काशी की बजाय पहुंच गया झांसी

कानपुर,05 अक्टूबर 2023। थोड़ी से गलत फहमी के चलते काशी जाने के लिए निकला फ्रांस का पीटर झांसी पहुंच गया। फ्रांस के पीटर ने पुलिस को बताया। कि उसे लखनऊ से बनारस (कांशी) जाना था।

उसने लखनऊ में किसी यात्री से काशी के बारे में पूछा तो उस यात्री ने उसे झांसी समझकर उसे गोखरपुर से पनवेल एक्सप्रेस झांसी होकर जाने वाली ट्रेन में बैठने को कहा।मोबाइल से ट्रेन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह ट्रेन झांसी की ओर जा रही है। इस पर वह उरई में उतर गया। जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात वह उरई रेलवे प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। तभी वेटिंग रूम में विदेशी नागरिक दिखाई दिया। भटके विदेशी नागरिक को लखनऊ जाने वाली ट्रेन में बैठाकर सकुशल रवाना कर दिया गया।

About sunaadadmin

Check Also

जब अटल जी बोले झाड़े रहो कलेक्टरगंज

पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेयी सन् १९४५ ई० ग्वालियर नरेश से वजीफा लेकर स्नातकोत्तरीय शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *