कानपुर,05 अक्टूबर 2023। थोड़ी से गलत फहमी के चलते काशी जाने के लिए निकला फ्रांस का पीटर झांसी पहुंच गया। फ्रांस के पीटर ने पुलिस को बताया। कि उसे लखनऊ से बनारस (कांशी) जाना था।
उसने लखनऊ में किसी यात्री से काशी के बारे में पूछा तो उस यात्री ने उसे झांसी समझकर उसे गोखरपुर से पनवेल एक्सप्रेस झांसी होकर जाने वाली ट्रेन में बैठने को कहा।मोबाइल से ट्रेन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह ट्रेन झांसी की ओर जा रही है। इस पर वह उरई में उतर गया। जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात वह उरई रेलवे प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। तभी वेटिंग रूम में विदेशी नागरिक दिखाई दिया। भटके विदेशी नागरिक को लखनऊ जाने वाली ट्रेन में बैठाकर सकुशल रवाना कर दिया गया।