Breaking News

रेलवे उपरिगामी पुल-रूरा में रेलवे क्रासिंग होगी बंद, अंडरपास से होगा आवागमन

कानपुर देहात 19 सितंबर 2023। रूरा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के काम को गति देने के लिए रेलवे क्रासिंग से आवागमन बंद करने के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतु रूरा के निर्माण हेतु रेलवे क्रॉसिंग 94 बी को बंद किए जाने के व पैदल व दो पहिया वाहनों के लिए अंडरपास मार्ग तैयार किया जा रहा है।साथ हल्के चार पहिया वाहनों के लिए रेलवे सम्पार 96 सी की मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है।शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वैकल्पिक मार्गो पर संपूर्ण तैयारी इसी सप्ताह पूर्ण कर ली जाए, सप्ताह अंत तक संपूर्ण तैयारी की रिपोर्ट से अवगत कराया जाए, जिससे आगे की कार्यवाही पूर्ण की जा सके । क्रॉसिंग बंद किए जाने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे तथा आमजन को कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसके लिए संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली जाए, बनाए गए वैकल्पिक मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाएl। प्रत्येक डायवर्जन स्थल पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए। दुर्

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, क्षेत्राधिकार अकबरपुर अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर सुरभि शर्मा, परियोजना निदेशक सेतु निगम, परियोजना प्रबंधक डीएफसीसीआईएल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर में सुनी समस्याएं,दिए निर्देश

  भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में संयुक्त टीम मौके पर जाकर कराये निस्तारण : …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *